भाभी के प्यार में पागल नाबालिग देवर ने अपने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

भाभी के प्यार में पागल नाबालिग देवर ने अपने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

पटना । बिहार के बेतिया में भाई ने ही भाई का कत्ल कर रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। यहां कालीबाग ओपी पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी भाजपा नेता गुड्डू रौनियार हत्याकांड को सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक के नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया है। नाबालिग भाई का 25 साल की भाभी के साथ अवैध संबंध था। जिसके कारण 17 साल के गुड्डू ने अपने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसका खुलासा पुलिस ने किया है।

पुलिस के अनुसार नाबालिग भाई का भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जिसका विरोध बड़े भाई के द्वारा किया जा रहा था। ऐसे में बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए छोटे भाई ने हत्या की साजिश रच दी, जिसमें वह कामयाब भी हो गया। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तब शक मृतक के छोटे भाई पर हुआ। तब पुलिस जांच में शक यकीन में तब्दील हो गया। जिसके बाद मृतक के छोटे नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल पुलिस आरोपी भाई से पूछताछ कर रही है। ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि गुड्डू के छोटे भाई को जमीदार टोला से गिरफ्तार किया गया है। वह नाबालिग है। ओपी प्रभारी ने बताया कि गुड्डू चार भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई को गलत रास्ते पर जाता देख अक्सर डांटता फटकारता था। इस कारण परिवार में कई बार झगड़ा झंझट भी हो चुका था। इससे नाराज उसका नाबालिग छोटा भाई बड़े भाई को सदा के लिए रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची।

विगत शुक्रवार को मौका मिलते ही चाकू गोद उसकी हत्या कर दी। गुड्डू रौनियार नजरबाग पार्क का झूला बगैरह की देखभाल का काम करता था। गुड्डू के पिता असर्फी रौनियार की मौत 15 वर्ष पहले और मां शकुंतला देवी की मौत पांच वर्ष पहले हो गई थी। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। करीब एक वर्ष पहले उनकी शादी गुड़िया देवी से हुई थी। उसकी पत्नी करीब सात माह की गर्भवती है। वह बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 43 के भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी था। साभार एबीपी न्यूज।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने