लघु फिल्म भ्रमजाल का ऑडिशन शुरू लोगों में दिखी जबरदस्त उत्सुकता

लघु फिल्म भ्रमजाल का ऑडिशन शुरू लोगों में दिखी जबरदस्त उत्सुकता

संदीप गुप्ता,तेजीबाज़ार

जौनपुर । स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं को परखने व निखारने की सोच लिए बॉलीवुड मॉर्डन सिनेमा के डायरेक्टर वरिष्ठ छायाकार कैमरामैन अशोक सरोज ने  फिल्म भ्रमजाल का ऑडिशन शुरू किया है जिसके माध्यम से स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

स्थानीय महराजगंज ब्लाक अंतर्गत कला क्रिएशन बॉलीवुड मॉर्डन सिनेमा के बैनर तले बनने वाली फिल्म भ्रमजाल का ऑडिशन शुरू हो होते ही स्थानीय कलाकारों ने ऑडिशन हेतु अपना नामांकन कराना शुरू कर दिया है वही ऑडिशन के लिए कलाकारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्म भ्रमजाल की कहानी की थीम को कलाकारों को बताया गया । कुछ कलाकारों की प्रतिभाओं को देखते हुए उन्हे फाइनल भी किया गया। कला क्रिएशन बॉलीवुड मॉर्डन सिनेमा के डायरेक्टर वरिष्ठ छायाकार कैमरामैन अशोक सरोज ने कहा कि स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने,पोषित करने व विकसित करने का यह एक उत्तम प्लेटफॉर्म है ।
इस मौके पर अमित पाण्डेय (स.अ.),  राजेश सिंह बबलू,  विजय यादव  (अध्यापक), शैलेन्द्र उपाध्याय, मनोज सिंह, आशीष पाण्डेय, जगदीश सिंह, कमल बहादुर, गायिका ज्ञानमती, गायिका कीर्ति राज, दिव्या यादव, विवेक कुमार, अमित कुमार,बृजेश कुमार, सुनील कुमार, विपिन कुमार, माइकल,  लालधारी, चित्रकार आदित्य यादव, अनुज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे, इस मौके पर फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर शेखर यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने फिल्म निर्माण से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा की। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन अशोक सरोज की देखरेख में हुआ। इस मौके पर बालीवुड कैमरामैन प्रदीप सरोज ने कलाकारों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने