हाफिज नियामत,मछलीशहर
जौनपुर । मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर की तरफ से कस्बा सादिकगंज वार्ड डेंगू बुखार रोकथाम हेतु कैंप लगाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सादिकगंज में डेंगू बुखार से काफी लोग बीमार है उक्त मामले को संज्ञान में लेकर डा विशाल सिंह यादव अधीक्षक के निर्देश पर कैंप द्वारा बुखार से पीड़ित 57 मरीजों का आज ब्लड सैंपल डेंगू के संभावित लक्षण हेतु लिया गया ।
डॉक्टर विशाल ने सभी क्षेत्रीय लोगों से आग्रह अनुरोध किया कि वह फुल शर्ट पहने तथा अपने आसपास पानी जमा न होने दें ताकि डेंगू के संभावित मच्छर न पनपने पावे।। जिस किसी को भी तेज बुखार या किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर पर पहुंच कर तत्काल इलाज कराएं।।
ब्लड सैंपल कलेक्शन टीम मे लैब टेक्नीशियन विजय मौर्य,राय साहब चौहान, जितेंद्र जितेंद्र चौरसिया तथा भोलानाथ गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ उपस्थित थे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें