एटा । थाना जसरथपुर के एसओ श्रवण कुमार निगम की मुश्किलें और बढ़ गईं। पत्नी ने अपने पति के संबंध बनारस की कांस्टेबल से बताए हैं। उसने आरोप लगाया कि इसी कारण उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और पीटा गया।
उधर थाना प्रभारी ने एसएसपी को खुद प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें कहा कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्हें थाने से हटा दिया जाए। एसएसपी ने एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल, जसरथपुर के थाना प्रभारी की पत्नी एकता सक्सेना रविवार को मीडिया के सामने आई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पति उन्हें प्रताड़ित करते हैं तथा लोहे की राड से उन्हें पीटा गया। पत्नी ने सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी व अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह से भी रविवार को भी मुलाकात की थी और शिकायती पत्र भी दिया।
बयान देकर फैलाई सनसनी
इस दौरान शिकायत में उन्होंने कहा कि पति दहेज की भी मांग करते हैं। मगर सोमवार को उन्होंने मीडिया के सामने यह बयान देकर सनसनी फैला दी कि उनके पति के बनारस में तैनात एक महिला कांस्टेबल से संबंध हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
सीएमओ कार्यालय में भी रही गहमागहमी
पत्नी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के पास भी पहुंचीं और अपनी चोटें दिखाईं तथा कहा कि इतनी चोट होने के बावजूद भी अभी तक पति के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है। सीएमओ कार्यालय में काफी गहमागहमी रही।
एसओ बोले- थाने का काम नहीं कर पा रहे
उधर, थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने एसएसपी उदयशंकर सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें कहा कि उनके घर में पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस कारण थाने का कामकाज ठीक से नहीं कर पा रहे। इसलिए थाने से हटा दिया जाए। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस महकमे में यह प्रकरण पुलिसकर्मियों की जुबां पर छाया हुआ है। मामले की जांच सीओ अलीगंज कर रहे हैं। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
अलीगंज के सीओ विक्रांत द्विवेदी ने कहा कि पीड़िता ने जो प्रार्थना पत्र दिया है, उस पर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें