गर्लफ्रेंड की महंगे शौक पूरे करने के लिए हर रोज एक बाइक चुराता था युवक, अजब प्रेमी की गजब कहानी

गर्लफ्रेंड की महंगे शौक पूरे करने के लिए हर रोज एक बाइक चुराता था युवक, अजब प्रेमी की गजब कहानी

राजस्थान। भरतपुर में एक 22 वर्षीय युवक अपनी गर्लफ्रेंड की महंगे शौक पूरे करने के लिए हर रोज एक बाइक चुराता था. यूपी के आगरा से भरतपुर अग्नीवीर की तैयारी के लिए गया था.

प्रेमी अपनी प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए लगभग रोजाना एक मोटरसाइकिल चुराता था. अब पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की घटना के बाद पुलिस ने पहचान करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है.

यूपी के आगरा का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार 22 वर्षीय तेजवीर निवासी गांव बरबर, थाना खैरागढ़ जिला आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. तेजवीर भरतपुर में किराए के कमरे में रहकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार बाइक चोर तेजवीर भरतपुर में रहकर अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अग्निवीर परीक्षा के लिए कोचिंग में तैयारी करता था. कोचिंग में तेजवीर को साथ में पढ़ने वाली लड़की से प्रेम हो गया. इसलिए अपनी प्रेमिका के शौक पूरा कराने के लिए उसने मोटरसाइकिल चोरी करने का रास्ता अपना लिया.

क्या कहा पुलिस ने?
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि शहर में मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदात घटित हुई थी. जिसके लिए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों की पहचान की जा रही थी. मोटर साइकिल चोरी करने वाला चोर शिकंजे में आ गया. जिसकी पहचान आगरा निवासी तेजवीर के रूप में हुई है. उसके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पूछताछ में सामने आया है कि यह अग्निवीर परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में पढ़ता था. जहां उसको एक लड़की से प्रेम हो गया. इसलिए प्रेमिका के शौक पूरा कराने के लिए वह मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करने लगा और प्रतिदिन एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने लग गया. अभी पूछताछ की जा रही है. साभार एबीपी न्यूज।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने