जौनपुर। पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ यादव के मझले पुत्र ओम यादव के एक फेसबुक पोस्ट से जिले में भूचाल आ गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव पर उनके छोटे भाई ओम यादव ने लगाए हैं गंभीर आरोप,
ओम यादव ने फोन पर बातचीत में बताया कि पिता जी की पूरी संपत्ति को लेकर विवाद है, लकी यादव बटवारा नहीं करना चाह रहे हैं। अभी तक केवल माता जी गहनें बाटे गए है। सभी संपत्ति बटवारा के लिए 15 अगस्त के बाद करने के लिए कहा था, बटवारा नही हुआ तो हम परिवार सहित लखनऊ चला गया।
कल रात को लखनऊ स्थित घर गया तो लकी ने हमारी पिस्टल छीन लिए, मैने पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर आई तो उन्होंने दरवाजा नही खोला। उन्होंने लकी पर जमीन बटवारा न करने समेत कई गम्भीर आरोप लगाया है।
रात में ही ओम यादव ने फेसबुक पर कहा था कि कि 'मेरे साथ भविष्य में यदि कोई अप्रिय घटना होती है या जानलेवा हमला होता है तो उसके जिम्मेदार उनके सगे भाई लकी यादव होंगे।
ओम यादव ने फेसबुक पर पोस्ट की है। पोस्ट करते हुए ओम यादव ने लिखा है कि ' ओम यादव के साथ भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटती है या उनके ऊपर कोई जानलेवा हमला होता है तो उसके जिम्मेदार उनके सगे भाई लकी यादव होंगे। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ओम यादव ने खुद लिखा है कि आप लोग मुझे गलत मत समझो।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे साथ जब गलत हुआ है तभी मैंने पोस्ट लिखी है। हालांकि उन्होंने फेसबुक पोस्ट हटा लिया।
वहीं इस संदर्भ में मल्हनी विधायक लकी यादव ने मीडिया को बताया कि ओम ने नशे की हालत में उन्होंने यह लिखा, उनके इस रवैये से मेरा पूरा परिवार परेशान है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें