जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव के समीप वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की भोर में डिइवाइडर से टकराकर एक बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार एक अवर अभियंता और एक ठेकेदार की मौत हो गई।
दूसरा अवर अभियंता घायल हो गया। उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मृतकों में एक गाजीपुर के दुआरपुर और दूसरा वाराणसी के लंका का निवासी था।
वाराणसी के भगवानपुर थाना लंका निवासी प्रवीन मोहंती (50), गाजीपुर के अंकुर राय (25) व प्रयागराज निवासी प्रभाकर सिंह (40) बोलेरो से लखनऊ गए थे। वहां से काम खत्म होने के बाद रात में वाराणसी लौट रहे थे। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर चकमिर्जापुर गांव के पास चालक को झपकी आ गई। बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी एक बार पलटी और फिर सीधी हो गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रवीन मोहंती और अंकुर राय को मृत घोषित कर दिया। प्रभाकर की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे प्रभाकर के परिजन उन्हें लेकर प्रयागराज लेकर चले गए। प्रवीन मोहंती ठेकेदार और अंकुर राय अवर अभियंता के पद पर तैनात था। प्रभाकर भी इंजीनियर हैं। तीनों काम के सिलसिले में ही लखनऊ गए थे।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची थी। तीनों कै अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो चुकी थी। बृहस्पतिवार दोपहर तक दोनों मृतकों के परिजन पहुंचेंगे तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें