जब सुहागरात के दौरान महिला ने पति से की ऐसी डिमांड की युवक के उड़ गए होश

जब सुहागरात के दौरान महिला ने पति से की ऐसी डिमांड की युवक के उड़ गए होश

कन्नौज। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मामला पति, पत्नी और वो का है, लेकिन पति, पत्नी और वो के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि मामला थाने तक जा पहुंचा और अब पुलिस केस सुलझाने में लगी है।

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाने में लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 10 अक्टूबर की है, जब एक महिला के पति ने उसकी दूसरे युवक से शादी कर दी। बताया गया कि दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन महिला के परिवार वाले चाहते थे कि किसी और से उसकी शादी करा दी जाए। इसके बाद परिवार वालों ने दूसरे शख्स से उसकी शादी करवा दी।

शादी हो गई, विदाई भी हो गया और महिला अपने दूसरे पति के घर पहुंच गई। यहां सभी रस्मों रिवाज निभाया गया। लेकिन मामला देर रात बिगड़ गया, जब सुहागरात के दौरान महिला ने अपने दूसरे पति से ऐसी डिमांड कर दी कि युवक के होश उड़ गए। युवती सुहागरात पर इस बात की जिद में अड़ गई थी कि उसे पहले पति के पास जाना है। जैसे तैसे युवती को उसके प​हले पति के पास भेजा गया, लेकिन मामला तब तक थाने पहुंच चुका था। साभार आईबीसी २४.

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने