जौनपुर । शहर में स्थित सभी कॉलोनियों की तुलना में सबसे शांत, अच्छी बिजली-पानी नाली, रोड़ आदि व्यवस्थाओं में चर्चित जाना माना कॉलोनी जज कॉलोनी जो मुख्य स्टेट बैंक ब्रांच के जस्ट पीछे स्थित है आज वर्तमान में इस कॉलोनी की हालत सबसे बदतर है, इस समय रोड़ और नाली की अव्यवस्थाओं से कॉलोनी का हर व्यक्ति इसका दंश झेल रहा है इस कॉलोनी में बीते वर्ष योजना के अंतर्गत नवीन नाली का कार्य हुआ लेकिन जो कार्य हुआ अभी वो नवीन नाली तो चालू हुई नही, उसके साथ-साथ जो पुरानी नाली कार्य कर रही थी जिसके द्वारा घरों के वेस्टेज पानी की निकासी सुचारू रूप से हो रही थी आज उस नाली में कीचड़ भर जाने के कारण वह भी जाम हो गयी, रोड़ पर बने कई चेम्बर भी बुरी तरह से टूट गये है, जिसके कारण घरों से निकलने वाले वेस्टेज पानी या बरसात का पानी नाली में न जाकर सड़कों पर ही बहता रहता है जिससे कॉलोनी में गंदगी, अत्यधिक मच्छर, बदबू आदि से यहां के रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, कॉलोनी में आने जाने वालों को उसी गंदे पानी में से होकर जाना सबकी मजबूरी बन गयी है। इस संबंध में कॉलोनी के निवासी पूर्व इंजीनियर प्रमोद सिंह, एडवोकेट आशीष यादव, संदीप गुप्ता, ने बताया कि यह स्थिति वर्षो से बहुत ज्यादा हो गयी है, घरों से निकलने वाला पानी नाली में न जाकर सड़कों पर बहता रहता है यहां की रोड़ भी दुरुस्त नही है और ना ही यहां की नाली ही, हम लोगों को इसी गंदे कीचड़ युक्त पानी में से आना-जाना पड़ता है, कभी कभी टूटे हुए चेम्बर में पैदल चलने वालों के पैर चले जाते है या गाड़ी-साइकिल से चलने वालों के पहिये फंस जाते है जिसके कारण उंन्हे गंभीर चोट भी लग जाती है। इसी कॉलोनी के एन0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात न भी हो तब भी यहां की सड़को पर पानी भरा रहता है, हरसमय किचपिच रहती है, हम कॉलोनी वाले कई बार संबंधित उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी करा चुके है लेकिन कोई अधिकारी इसपर ध्यान नही दे रहे है।
पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने बताया कि आजकल डेंगू बुखार, मलेरिया जैसी तमाम बीमारियां गंदगी के कारण ही फैल रही है, अगर समय रहते रोड़ और नाली की उचित व्यवस्था नही की गई तो
कॉलोनी के लोगों को भी इस समस्या से जूझना पड़ेगा, इस महत्वपूर्ण समस्या को अधिकारिगण जल्द से जल्द दूर करने पर विचार करें।
वही कॉलोनी के लोगों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से रोड़ और नाली की समस्या को दूर करने की अपील किया है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें