आजमगढ़ । जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के एलवल में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक दिव्यांशु चौधरी (18) पुत्र विजय चौधरी शाम छह बजे अपने घर से निकला था। एलवल मोहल्ले में ही अपने साथियों के साथ बैठा था। इसी बीच युवक को युवक के साथी अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल के डाक्टरों ने युवक को गोली लगने की पुष्टि की और इस मामले की सूचना पुलिस को शाम साढ़े छह बजे
मिली। गोली युवक के सीने में लगी है। युवक का परिवार कपड़े की धुलाई और प्रेस करने का काम करता है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिले के एसपी अनुराग आर्य और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। मौका मुआयना करने पर पुलिस को घटनास्थल से कुछ बीयर और शराब की बोतल भी मिली है।![]() |
फाइल फोटो |
SP बोले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
घटनास्थल पर पहुंचे जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस उन दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिन लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए युवक को अस्पताल में लेकर गए। एसपी ने बताया कि एक स्थान पर शाम के समय कुछ लोग बैठते हैं, जहां पर शराब और बीयर की बोतल मिली। एसपी का कहना है कि परिजनों द्वारा अभी कुछ बताया नहीं गया है। डिटेल में जानकारी की जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। युवकों द्वारा पुलिस को सूचना न दिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है। घटना में जो भी शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें