नाबालिग के साथ घर पर काम करने वाले नौकर ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग के साथ घर पर काम करने वाले नौकर ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग के साथ घर पर काम करने वाले नौकर ने ही दुष्कर्म किया। नाबालिग जब गर्भवती हो गई तो उसे कोई दवा खिला दिया, जिससे उसका गर्भपात हो गया।

अत्यधिक ब्लीडिंग होने के चलते नाबालिग की हालत गंभीर हो गई तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

परिजनों ने घटना के बाबत नौकर के खिलाफ तरवां थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को तरवां पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि नौकर उसकी बच्ची के साथ डरा-धमका कर बीते दो सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था।

स्कूल में ही हो गया गर्भपात
विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता रहता था। इस बीच नाबालिग तीन माह की गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी जब नौकर को हुई तो उसने 28 अक्टूबर को कोई दवा उसे खिला दिया। दवा खाने के बाद नाबालिग स्कूल गई तो स्कूल में ही उसका गर्भपात हो गया।

शिक्षकों की सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया। इस दौरान ही बच्ची ने सारी आपबीती परिजनों को बताई। गर्भपात के दौरान गिरे भ्रूण को परिजनों ने गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया। इसके साथ ही पिता ने थाने पर नौकर के खिलाफ तहरीर दिया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रविवार को पुलिस कब्र में दफन किए गए नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। वहीं पुलिस ने देर शाम बच्ची का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी नौकर नदीम को गिरफ्तार कर लिया। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने