घर में घुसकर बदमाश ने युवती से किया दुराचार,वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड

घर में घुसकर बदमाश ने युवती से किया दुराचार,वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में एक युवती से घर में घुसकर दुराचार करने के बाद आरोपी ने वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर डाल दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि दशहरे की शाम करीब सात बजे उसकी चौबीस वर्षीय बेटी घर मे अकेली थी। मौका पाकर गांव का ही राहुल बिंद घर में घुस आया। उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी बना लिया।

फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़िता के परिजन जब वीडियो के संदर्भ में शिकायत करने युवक के घर गए तो परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी राहुल बिंद व मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में उसके पिता राधे बिंद, मां चंद्रिका बिंद व उसके भाई हवलदार बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सरपतहां संजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने