जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीपावली त्यौहार पर पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए । कस्बा समेत गांवों में भी पुलिस एलर्ट दिखी ।
बक्सा पुलिस द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर थाने के अंदर चौकीदारो को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया तो वही बनबासी बस्ती में मिठाई व मोमबत्ती वितरित की गई। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 35चौकीदारो को सम्मानित किया गया और बनबासी बस्ती के लगभग आधा दर्जन परिवारों में शाम को मिठाई व मोमबत्ती के पैकेट बांटे गए।
![]() |
फाइल फोटो |
इसी क्रम में सोमवार की शाम एसओ यजुवेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के कई स्थानों पर आदिवासियों के बीच दीपावली का उत्सव मनाया । दीपोत्सव का त्योहार के चलते क्षेत्र में चहल पहल दिखी ।
नगर के दीदारगंज मार्ग पर सड़क के किनारे रह रहे बसख़ोर, मनेछे और गोरारी में रह रहे आदिवासियों के बीच खेतासराय पुलिस ने दीपावली का त्योहार मनाया । उन्हें मिठाई, लाई, दीया समेत अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया । पुलिस की मदद से गरीबों के चेहरे खिल उठे । पुलिस टीम में शामिल एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मंहगू यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
समस्त थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने मछलीशहर कस्बा मुंगराबादशाहपुर की मुसहर बस्ती के बच्चों व महिलाओं को मिठाईयां व उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय सिकरारा के प्रतापगंज मुसहर बस्ती के बच्चों व महिलाओं को मिठाईयां व उपहार बाटकर दीपावली की खुशी में शामिल हुए। शहरी इलाके में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स हर चौराहे पर नजर आयी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें