गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए दो युवक बने चोर, ऐसे गिरफ्तार हुए दोनों हाईटेक चोर

गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए दो युवक बने चोर, ऐसे गिरफ्तार हुए दोनों हाईटेक चोर

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कहते हैं प्यार में लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन यहां गर्लफ्रेंड के प्यार ने दो युवकों को चोर ही बना दिया! दरअसल, गोरखपुर पुलिस ने दो ऐसे हाईटेक बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी प्रेमिकाओं को बढ़िया गिफ्ट देने और उनके महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से चोरी के कई सामान बरामद किए हैं. साथ ही, इस गिरोह के और बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस की मानें तो इन चोरों की क्रिमिनल रिकॉर्ड हिस्ट्री भी है, जिसमें सिर्फ चोरी ही नहीं, बल्कि लूट और छिनैती भी शामिल है.

गोरखपुर और मऊ के रहने वाले हैं दोनों चोर
गोरखपुर के पुलिस लाइन्‍स सभागार में एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने चोरी की एक घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि शाहपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरोह के लीडर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही यह जानकारी भी दी कि आरोपियों के पास से चोरी हुए जेवरात, कैश, अन्य सामान और दो तमंचे बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पहला आरोपी गैंग लीडर गोलू कुमार है, जो गोरखपुर के तिवारीपुर थाना इलाके के सूर्यकुंड का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी राजबाल नेगी है, जो मऊ जिले के मधुबन बाजार का निवासी है. इनके फरार साथियों की पहचान दीपक डोम और मुकेश बिहारी के रूप में हुई है.

1 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच चोरी की 4 वारदातें
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये लोग पहले दिन में चोरी की बाइक से इलाके की रेकी करते थे और फिर रात में दुकान या मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने 1 सितंबर को शाहपुर के संजय कुमार जायसवाल और 26 सितंबर को शाहपुर के जितेंद्र विश्वकर्मा की हार्डवेयर दुकान में चोरी की. 4 सितंबर को गोरखनाथ की दुर्गावती के मकान में और फिर 5 अक्टूबर को शाहपुर के दीपक शर्मा के यहां लूट की. गोलू पर पहले से 6 और राजबाल नेगी पर 4 केस दर्ज हैं.

घरों से टोंटियां भी चुरा लेते थे बदमाश
एसपी स‍िटी गोरखपुर ने जानकारी दी कि दोनों हाईटेक चोर अपनी गर्लफ्रेंड्स को महंगे गिफ्ट देते रहे हैं, जिससे उन्‍हें खुश कर सकें. ये चोर इतने शातिर हैं कि जिन घरों में चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगा होता, उस घर में डीवीआर को निकालकर अपने साथ ले जाते और डोमिनगढ़ के पास नदी में फेंक देते थे. पुलिस ने इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. इसके अलावा, इनके पास से मिक्‍चर, टोंटी मिक्‍चर, स्‍टील की टोंटी, दुकान के बाथरूम से चोरी की गईं फिटिंग्स का सामान, तमंचा, कारतूस और 5 हजार रुपये नगद बरामद किया है. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने