रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स बीएसएनएल के टावर पर चढ़ा गया। जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारे।
दरअसल, टावर पर चढ़े शख्स का नाम प्रदीप यादव है। वह मण्डीदीप का रहने वाला है। प्रदीप, मुकेश कोठारी नामक व्यक्ति से पार्टनरशिप में ट्रक खरीदा था, लेकिन मुकेश ने ट्रक को बेच दिया और उसे पैसे भी नहीं दिए। उससे प्रदीप के साढे सात लाख रुपए बनते हैं। लेकिन मुकेश नहीं दे रहा है। जिससे वह टावर पर चढ़ गया। दो घण्टे उसका हाई बोल्टेज ड्रामा चला। SDM और SDOP के आश्वासन के बाद भी वह नहीं उतरा तो बरेली थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू ने टावर पर चढ़ कर उसे नीचे उतारा।
प्रदीप यादव ने बताया कि ग्राम मुदीताल तहसील राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान के मुकेश कोठारी के साथ पार्टनरशिप में वह ट्रक खरीदा था। ट्रक की कीमत लगभग 25 लाख रूपए थी। वाहन की पार्टनरशिप मेरी मुकेश कोठारी के साथ दिनांक 03 मार्च 2020 से है। मैंने पाटनर्शिप के दौरान 4,000000/- रूपए नगद शिवचरण लोधी निवासी ग्राम बडौदा जिला रायसेन के सामने गोवा में सोनू की दुकान पर दिए थे। शेष 4,000000/ किस्तों के रूप में देने की बात यह हुई थी। साथ ही यह भी जब वाहन बिकने के बाद पैसा आधा आधा कर लेंगे, लेकिन मुकेश कोठारी ने मुझे धोखा देकर चोरी छुपे वाहन को 16,00000/ रूपए में बेच दिया। मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया औऱ न ही मेरे हिस्से के पैसे दिए। पैसे मांगने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस लिए मैंने मजबूरन होकर यह कदम उठाया। साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें