जौनपुर। जनपद में शीतला चौकियां नवीन सब्जी मण्डी से सब्जियां लादकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर हाइवे किनारे दस फीट नीचे नाले में जा गिरा. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घायलावस्था में निकल कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली के अहियापुर निवासी अजय मौर्य (52) बाइक से शीतला चौकियां नवीन सब्जी मण्डी गया था. वह सब्जी खरीदकर बाइक से वापस लौट रहा था. वह चौकियां सड़क से शाहगंज हाइवे पर निकले लिंक रोड से निकल रहा था. जबकि इसी बीच ट्रैक्टर कुत्तुपुर की तरफ से विशेषरपुर की तरफ जा रहा था.
घन्नेपुर फायर बिग्रेड के समीप हाइवे पर बाइक जैसे ही निकला उसकी ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. वहीं ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए बाइक सवार को घसीटते हुए लगभग दस फिट नीचे नाले में पलट गई. शोर शराबा के बाद लोगो की भीड़ जुट गईं. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने ट्रैक्टर से दबे बाइक सवार अजय मौर्य को काफी देर तक निकालने का प्रयास किया. हालांकि बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें