आवास दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 27 हजार रुपये की ठगी,पीड़ित ने दर्ज कराया केस

आवास दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 27 हजार रुपये की ठगी,पीड़ित ने दर्ज कराया केस

जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के आलमगंज गांव के एक युवक को आवास दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 27 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस जांच कर रही है।

आलमगंज गांव निवासी आकाश दुबे ने अपनी दादी हौसिला देवी के नाम पर आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। बुधवार को जालसाज अपने को विकास भवन का कर्मचारी बताकर आकाश के मोबाइल पर फोन कर पूरी जानकारी ले ली और आवास पास होने की जानकारी दी। उसने अपने झांसे में लेकर एक हजार रुपये आवास रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल पे के माध्यम से मंगवाया। आरोप है कि इसके बाद वह तरह-तरह का झांसा देकर तीन बार में 27 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से मंगवा लिया।

उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। पीड़ित अपने साथ ठगी होने पर थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। उसने बताया कि दूसरे से कर्ज लेकर आवास के नाम पर उसने पैसा दे दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने