आजमगढ़ । जिला प्रशासन ने देर रात जिले के पांडेय बाजार स्थित काजी गन हाउस पर छापेमारी की है। सीओ सदर के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में दुकान बंद मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने दुकान को सील कर दिया।
बिलरियागंज में एटीएस की छापेमारी में काजी गन हाउस का इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से इंकार कर रहा है।
हालांकि स्थानीय लोगों ने काजी गन हाउस के मालिक को विवादित बताते हुए कहा कि दुकान मालिक का विवादों से पुराना नाता रहा है।
ADM प्रशासन बोले रूटीन चेकिंग
जिले के एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारी त्रैमासिक, छमाही और वार्षिक रूटीन चेकिंग होती है। इसी क्रम में यह चेकिंग की गई। आज की चेकिंग में दुकानदार नहीं मिला। दुकानदार से बात हो गई है कल दुकान देखी जाएगी। यदि सब कुछ सही पाया गया तो ठीक वर्ना दुकान को फिर से सील कर दिया जाएगा।
एक दिन पूर्व यूपी एटीएस ने की थी छापेमारी
यूपी ATS ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के कब्जे से से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। इस छापेमारी में पत्तीला गौसपुर के रहने वाले मैनुद्दीन और बिलरियागंज कस्बे के रहने वाले आफताब पुत्र फिरोज को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई। इनके कब्जे से चार पिस्टल,10 एयरगन, एक बंदूक के साथ बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और दो बक्शे भरकर हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो यहां बरामद की गई एयरगन को मॉडिफाई कर हथियार बनाया जाता है। इसके साथ ही इस काम को एक कारीगर इन आरोपियों की शह पर अंजाम देता था। ATS के अधिकारी इन आरोपियों से पूछताछ में लगे हैं कि बड़ी संख्या में हथियारों को क्यों बनाया जाता था और इसका प्रयोग कहां किया जाना था। इसके साथ ही इस पूरे सिंडिकेट में और किन लोगों की संलिप्तता है। जिनकी शह पर इन हथियारों के निर्माण का काम हो रहा था, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें