गैंग्स्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या के प्रयास समेत तमाम आरोप

गैंग्स्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या के प्रयास समेत तमाम आरोप

गाजीपुर । सैदपुर पुलिस को मंगलवार सुबह एक गैंग्स्टर को गिरफ्तार कर लिया। इस पर हत्या के प्रयास, गैंग्स्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने अभियुक्त को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद जेल भेज दिया।

सैदपुर पुलिस में दारोगा हैदर अली के नेतृत्व में पुलिस आज संजय वन के पास गश्त कर रही थी। तभी उसे संदिग्ध हालत में घूमता हुआ एक युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ते ही युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का अवैध देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाने लाने के बाद कड़ाई से पूछताछ में युवक की पहचान सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 9 निवासी अरमान के रूप में हुई।

पुलिस के लिए सिर दर्द था अरमान, दर्ज हैं 8 मुकदमे
गिरफ्तार करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक हैदर अली मंसूरी ने बताया कि अरमान एक शातिर अपराधी है। इसके ऊपर विभिन्न थानों में कुल आठ मुकदमा पंजीकृत है। इसके ऊपर गैंग्स्टर की कार्रवाई भी की गई है। पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर गश्त के दौरान आज इसे पकड़ा गया है। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने