आम के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव,पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आम के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव,पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जौनपुर । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उसराव गांव में घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आम के पेड़ से लटकता एक वृद्ध का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

उसरांव गांव निवासी संकठा प्रसाद (60) के तीन पुत्र मुंबई में रहते हैं। जबकि बहुएं मायके में हैं। संकठा की पत्नी की दस साल पहले मौत हो चुकी है। ऐसे में वह अकेले रहते थे।

शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने बगीचे में आम के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची उनकी बहू कुसुमलता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने किसी तरह की हत्या या अन्य घटना की बात नहीं कही है। बहू ने आत्महत्या करने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर पर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साभार ए. यू।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने