आजमगढ़ । जिले के थाना रानी की सराय क्षेत्र में करवा चौथ के व्रत ने प्रेमी-प्रेमिका की प्रेम कहानी खोल कर रख दी। गुरुवार को करवा चौथ के दिन रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगावा की रहने वाली पूजा कुमार ने करवा चौथ का व्रत रखा था।
पूजा कुमारी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से तहबरपुर थाना क्षेत्र के खाझेपुर गांव निवासी कुंदन से चल रहा था। करवा चौथ के दिन युवक कुंदन कुमार की प्रेमिका पूजा कुमारी ने व्रत रखा था। शाम होने पर पूजा कुमारी की गतिविधि को देखकर परिवार के लोग भी आचंभित हो गए।
![]() |
फाइल फोटो |
तय समय के अनुसार प्रेमी कुंदन कुमार सामान लेकर प्रेमिका को चलनी में अपने को दिखाने के लिए आ गया। आस-पास के लोगों ने प्रेमी की गतिविधि को देखकर पकड़ लिया। पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। प्रेमी ने बताया कि प्रेमिका से करवा चौथ के दिन मिलने आया है। इसके बाद मामले में पंचायत शुरू हुई।
थाने पहुंचे दोनो पक्ष, दुर्गा मंदिर में हुआ विवाह
मामला का खुलासा होने के बाद दोनों पक्ष रानी की सराय थाने पर पहुंचे। मामले की पुष्टि करते हुए रानी की सराय थाने के इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी ने बताया, "दो पक्ष शादी को लेकर थाने आए थे। दोनों पक्ष बालिग थे और किसी तरह का मामला नहीं था।
दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। ऐसे में इस मामले में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद रानी पोखरा के दुर्गाजी मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया गया। मंदिर में ही इस जोड़े ने सात फेरे ले लिए। शादी के बाद प्रेमिका अपने पति के साथ ससुराल चली गई। प्रेमी-प्रेमिका के इस करवा चौथ वाले विवाह की चारो तरफ चर्चा हो रही है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें