प्रयागराज । जनपद में हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें गश्त पर निकले दारोगा ने दुकान पर लगे एलईडी बल्ब को चुरा लिया था. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने उसे सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला 7 अक्टूबर का है जब फूलपुर थाने में तैनात आरोपी दारोगा राजेश वर्मा इलाके में गश्त के लिए निकला था. रात में वो एक दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान उसने यहां एक दुकान में लगे बल्ब को उतार लिया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी दारोगा सुनसान जगह पर पहले इधर उधर देखता है और ये सुनिश्चित करता है कोई उसे देख तो नहीं रहा. इसके बाद चुपचाप वहां लगे एक बल्ब को उतारकर लेता है और बल्ब को अपनी जेब में रख लेता है. इसके बाद वो वहां से टहलते हुए आगे निकल जाता है.
बल्ब चोर दारोगा को किया गया सस्पेंड
बल्ब चोरी के ये पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था. पहली नजर में साफ तौर पर ये मामला चोरी का दिखाई देता है. जिसके बाद एसएसपी शैलेश पांडेय ने इस मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौंपी दी थी. सीओ की जांच में राजेश वर्मा पर लगे आरोप सत्य पाए गए. इस रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया हैं. साभार एबीपी न्यूज।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें