अजब गजब। रविवार को जब भारत-पाकिस्तान के बीच गजब का रोमांचक मैच खेला गया तो इस दंपति के बीच दूरियां इतनी बढ़ गईं कि पाकिस्तानी पत्नी ने अपने हिंदुस्तानी पति का व्हाट्सएप तक ब्लॉक कर दिया।
हालांकि इनके बीच यह विद्रोह सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ही देखा जाता है, अन्यथा ये भी सामान्य पति-पत्नी की तरह खुशियों भरी जिंदगी जीते हैं। जी हां आइए आपको मिलाते हैं करांची की रहने वाली पत्नी कुरअत-उल-ऐन और लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले पति अली इकबाल से। इनके बीच क्रिकेट की दीवार हमेशा खड़ी होता है और वे मैच के वक्त एक-दूसरे की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाते।
![]() |
फाइल फोटो |
पत्नी ने ब्लॉक किया व्हाट्सएप
टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की। यह ऐसी जीत रही जिसने हर पाकिस्तानी फैन को परेशान किया। यही हाल भारतीय इकबाल की पाकिस्तानी पत्नी कुरअत का भी रहा जिन्होंने अपने पति को दो दिन के लिए व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया। यह पहला मौका नहीं है जब इनके बीच का क्लेश इतना बढ़ गया 2015 भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भी ऐसा ही कुछ हुआ था। तब ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में भारत-पाकिस्तान के मैच में पाक टीम का बुरा प्रदर्शन रहा और पाकिस्तानी पत्नी को भारतीय पति और प्रशंसकों की खुशी बर्दाश्त नहीं हुई और वे बेटे को लेकर मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम से बाहर निकल गईं।
क्या कहती है पाकिस्तानी पत्नी
कुरअत-उल-ऐन बताती हैं कि वैसे तो वे हर वक्त दुआ करती हैं कि पति खुश रहें लेकिन भारत की जीत पर उनकी खुशी कभी बर्दाश्त नहीं होती। अली जब भी घर पर भारत-पाकिस्तान का मैच देखते हैं और टीम इंडिया के चौक-छक्के लगाने पर तालियां बजाते हैं तो घर का माहौल तनाव भरा बन जाता है। दरअसल इनकी स्टोरी में मैच तक ही सीमित नहीं बल्कि पहली मुलाकात से लेकर बारात पाकिस्तान आने तक हर मोड़ पर क्रिकेट का दखल रहा है। बेहद कम उम्र में ऐन लखनऊ आईं तभी से उनकी मुलाकात अली से हुई फिर खतों के जरिए बातचीत होने लगी।
मैच के वीजा पर पहुंची बारात
2004 में दोनों देशों के बीच शांति के लिए दोस्ती सीरीज शुरू हुई और इस सीरीज की बदौलत कराची वनडे मैच के लिए अली और उनके परिवार को पाकिस्तान आने के लिए 14 दिनों का वीजा मिला। तब परिवार और दोस्त भी कराची पहुंचे। अली बताते हैं हमने कराची मैच भी देखा और जब भारत जीता बहुत अच्छा लगा लेकिन ऐन ने उसी वक्त कह दिया कि उन्हें बहुत बुरा लग रहा है। फिर मैच के दौरान यह सिलसिला आज तक चला आ रहा है। ऐन भी कहती हैं कि मैच के दौरान मैं यह भूल जाती हूं कि यह आदमी कैसा है। वह दुश्मन की तरह लगने लगता है। मुझे उसकी खुशी पर जलन होती है।
भाई-बहन की पसंद भी जुदा
पाकिस्तान पत्नी और हिंदुस्तानी पति के बीच यह मतभेद सिर्फ उन्हीं तक सीमित नहीं है बल्कि इनके दो बच्चे भी जुदा राय रखते हैं। दोनों का जो बेटा है वह पाकिस्तान का समर्थक है जबकि इंडिया टीम का सपोर्ट करती है। इनके बीच भी झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि माता-पिता को दखल देकर समझाना पड़ता है कि हम एक परिवार का हिस्सा हैं। साभार एएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें