एटीएम से निकल रहें हैं नकली नोट, चूरन वाले नकली नोट निकलने से मचा हड़कंप, देखें वायरल वीडियो

एटीएम से निकल रहें हैं नकली नोट, चूरन वाले नकली नोट निकलने से मचा हड़कंप, देखें वायरल वीडियो

अमेठी । जिले के एक एटीएम से दो दो सौ रुपए के नकली नोट निकलने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में यह देखा गया है कि एक युवक हाथ में नकली नोट लिए हुआ है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि एटीएम से ही नकली नोट निकला है।

इस मामले में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच की। वहीं इस घटना का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर रिएक्शन्स दिया है।

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह दिखा कि एक युवक दो सौ के दो नोट लेकर खड़ा है। इस नोट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि बैंक से सटे एक एटीएम से यह नोट निकला है।

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि नोट बिलकुल असली जैसा दिख रहा है, केवल उस पर एक जगह 'Full of Fun' यानि मस्ती से भरा हुआ लिखा हुआ है। इस लाइन से यह दावा किया जा रहा है कि ये दो नोट नकली है।

ATM ने निकला 'चूरन वाला नोट', दो-दो सौ रुपए के नकली नोट निकले

यूपी के अमेठी जिला में कई ग्राहकों को नकली नोट मिलने से हड़कंप pic.twitter.com/iMwZsZ5JdG

— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 25, 2022
वीडियो में उस युवक के पास और भी लोग खड़े दिखाई दे रहे है। इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

क्या है पूरा मामला

यह घटना अमेठी कस्बे में लगे इंडिया कैश एटीएम का है जहां से एक युवक को पांच हजार रुपए निकालने पर 200 रुपए के दो नकली नोट निकले है। नकली नोट पाते ही युवक ने पुलिस को जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की थी।

मामले में पुलिस ने कहा कि चूके यह मामला बैंक का इसलिए इस पर बैंक ही फैसला लेगा और जांच करेगा। इस मामले में अगर पुलिस को तहरीर मिलेगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि जिस एटीएम से यह नोट निकला है, वहां कोई गार्ड भी नहीं था।

फिलहाल यह त्योहारों का सीजन है और जहां घटना घटी वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र है।

देखिए वीडियो 👇

https://twitter.com/aditytiwarilive/status/1584904500607070219?t=g0C3vOQRSJR027M7_ziCZg&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने