पति के अवैध संबंध का विरोध करना बना पत्नी के मौत की वजह,दिल को झकझोर देने वाला मामला

पति के अवैध संबंध का विरोध करना बना पत्नी के मौत की वजह,दिल को झकझोर देने वाला मामला

बेंगलुरु । जिले के बानसवाड़ी से दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. बानसवाड़ी इलाके में 31 वर्षीय महिला का शव पंखे से लटका पाया गया. महिला का नाम चंदा उर्फ सीरु है, जिसके पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.

मामले की तह तक जाने के बाद पुलिस को पता चला है कि जिस वारदात को पति ने आत्महत्या करार दिया था दरअसल उसी पति ने अपनी ही पत्नी का गला घोटकर उसे पंखे से लटका दिया.

अवैध संबंध बने हत्या की वजह?
आरोपी पति नरेंद्र का कौशल्या नाम की महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था. जिसका उसकी पत्नी ने ऐतराज जताया. यह कई बार दोनों के बीच झगड़े का कारण बना. आए दिन चंदा से उसका पति मार पीट करता था. 8 तारीख की शाम को मार पीट करने के बाद पति ने चंदा की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को पंखे से लटकाकर आरोपी ने इसे पूरी तरह सुसाइड दिखाने की कोशिश की.

युवती के परिजनों ने दिया दर्ज करवाया मामला
चेन्नई में रहने वाले परिजन ने बानसवाड़ी पहुंच कर राममूर्ति पुलिस स्टेशन में मामले को दर्ज करवाया और मामले की तह तक जाने और महिला का शव देखने के बाद पता चला कि उसके साथ कई बार मारपीट की गई है. चंदा के शरीर पर मारपीट के कई मार्क शरीर पर देखे गए. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

हालांकि जिस हत्या को उसका पति सुसाइड बताने की कोशिश उसका पति नरेंद्र कर रहा था आखिर में उसकी पोल खुल गई और आरोपी सलाखों के पीछे चला गया. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने