रामलीला में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे व्यक्ति की आरती के समय हार्ट अटैक से मंच पर ही मौत

रामलीला में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे व्यक्ति की आरती के समय हार्ट अटैक से मंच पर ही मौत

जौनपुर । आदर्श रामलीला समिति बेलासिन के मंच पर सोमवार की रात बड़ी दुखदायी घटना हुई। रामलीला में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे व्यक्ति की आरती के समय हार्ट अटैक से मंच पर ही मौत हो गई।

उक्त समिति के सदस्य 55 वर्षीय राम प्रसाद पांडेय उर्फ छब्बन पांडेय मंच पर भगवान शिव का अभिनय कर रहे थे। आरती हो रही थी कि उन्हें हृदयाघात हुआ और सीना पकड़कर मंच पर ही गिर पड़े। साथी कलाकार और आयोजक उन्हें तुरंत पर्दे के पीछे ले गए।

अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनके प्राण पखेरू उड़ गए

अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनके प्राण पखेरू उड़ गए। तुरंत मंचन रोककर समिति के संरक्षक अवकाश प्राप्त प्राचार्य राम सिंगार शुक्ला व साथी कलाकारों ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. मनोज कुमार शुक्ला, बाल गोविंद पांडेय, राकेश पांडेय, राजेंद्र यादव, विजय पांडेय, श्रेयश, अवनीश तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंचन के दौरान मौत से रामलीला का मंचन का बंद हो गया और गांव में मातम फैल गया। कमेटी के लोगों ने बताया कि छब्बन कई साल से कमेटी से जुड़े थे। वह भगवान शिव का बहुत अच्छा मंचन करते थे। लोग उनके अभिनय को खूब पसंद करते थे। इस घटना के बाद समिति के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गांव के लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भतीजे के सामने चाचा की मौत

राम प्रसाद पांडेय के भतीजे संजय पांडेय ने कहा कि रामलीला के समय मैं भी वहीं पर था। भगवान शिव की वेशभूषा में सजे मेरे चाचा की आरती उतारी जा रही थी। आरती शुरू होने के महज 35 सेकंड बाद ही अचानक चाचा गिर गए। हम लोग दौड़े और तुरंत मछली शहर में डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद चाचा को मृत करार दिया। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने