संविदा कर्मियों ने एसडीओ को सौपा ज्ञापन,विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन

संविदा कर्मियों ने एसडीओ को सौपा ज्ञापन,विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार

जौनपुर । मानदेय न मिलने से नाराज सहोदरपुर एवं भटपुरा पावर हाउस के संविदा कर्मियों ने महराजगंज विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करते हुए एसडीओ सुरेंद्र कुमार को  ज्ञापन सौपा,

बुधवार को एसएसओ एवं लाइनमैन के पद पर तैनात संविदा कर्मियों ने विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संविदा कर्मी तेज बहादुर सिंह ने कहा नवरात्रि, विजयदशमी, करवा चौथ आदि त्योहारों के बावजूद हमें अगस्त सितंबर महीने का हमारा मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिवाली तक बकाया मानदेय नहीं मिला तो हम काम बंद करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान जेई रंजीत यादव, अनिल (मुनई) गुप्ता, अंकित उपाध्याय, प्रेम कुमार, अंकुश मिश्रा, मिथिलेश सरोज, विमलेश मौर्य, कप्तान सिंह, शिव कुमार गिरी, अनिल कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, रमेश चंद्र, आदि दर्जनों संविदा कर्मी मौजूद रहे हैं।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने