हाफिज नियामत,मछलीशहर
जौनपुर। मछली शहर नगर के मोहल्ला सादिकगंज दक्षिणी स्थित गुड्डू कुरैशी के आवास पर आज अंजुमन अल्वीया द्वारा गुलपोशी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उस्ताद शायर अकरम जौनपुरी ने शिरकत किया ।
इसी क्रम में अंजुमन सदर गुड्डू कुरेशी नजर बैग द्वारा अकरम जौनपुरी की गुलपोशी कर सम्मानित किया गया । अकरम जौनपुरी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि जहां जहां पर अंजुमनीन या तरही मुशायरा का प्रोग्राम होता है ज़्यादा तर जगहों पर मेरा कलाम पढ़ा जाता है। साथ उन्होंने अपने कलाम को पढ़कर भी लोगो को सुनाया । इसी क्रम में परवेज आलम ने नबी पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नात कलाम का नज़राना पेश किया ।इस मौके पर सरपरस्त नेसार अहमद राइन, सदर वहीदुल हक़ उर्फ गुड्डू क़ुरैशी, सिक्रेटरी, अफरोज़ अहमद, नुमाइंदा परवेज़ आलम, इक़बाल क़ुरैशी, फरीद क़ुरैशी, जमील क़ुरैशी, हाफ़िज़ नौशाद, हनीफ मछली शहरी, निज़ाम मछली शहरी, आज़म अंसारी, राशिद खान, तारिक खान, मुराद अली, दानिश अंसारी,साबिर राइन, रफीक शाह ,असलम राईन ,आदि लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन मास्टर मोहम्मद शेखू ने किया ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें