जश्ने ईद मिलादुन्नबी का तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

हाफिज नियामत,मछली शहर

जौनपुर। मछली शहर नगर के खानजादा वार्ड स्थित जामा मस्जिद के मैदान में आज सीरत कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

फाइल फोटो 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर रागनी सोनकर मौजूद रही ।  जिसका शीर्षक हमारा पैगाम मोहब्बत है रहा। डॉक्टर रागनी ने कार्यक्रम में अल्लाह कहो या राम कहो तेरा नाम एक है का गायन गाकर लोगों को संबोधित किया । इसी क्रम में विधायक को बबलू राईन ने चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया।शीर्षक के मुताबिक मौलाना वसीम शेरवानी ने बयान करते हुए बताया कि हमारे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एकता और भलाई का संदेश देने के लिए दुनिया में तशरीफ लाएं।बताया कि एक बुजुर्ग औरत नबी पाक  पर रोज़ाना कूड़ा फेंका करती थी एक दिन इसमें कूड़ा नहीं फेंका तो हमारे नबी ने आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला बूढ़ी बुजुर्ग औरत बीमार है जो नबी ने उनके घर जाकर बुजुर्ग औरत की अयादत की तो उस बुजुर्ग औरत ने इस्लाम कबूल किया।और हमारे नबी ने एकता और भलाई का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एजाज खान ने किया। इस मौके पर सदर शमशुल इस्लाम ,हाजी इमरान खान , हाफ़िज़ अफजल,

हाफ़िज़ खालिद,पंधारी लाल यादव, हाफ़िज़ अफज़ल, डॉ तेज बहादुर, डॉ आर बी चौहान, श्याम नारायण बिंद , योगेंद्र यादव ,आरिफ अंसारी ,इफ्तिखार खान ,बबलू राइन,इज़हार खान, डॉ  हस्सान, कल्लू सियाग खान मोहम्मद अली डॉक्टर असजद ,जियाउद्दीन अंसारी, मास्टर शब्बीर शमसी, इबरत मछली शहरी हनीफ मछली शहरी आदि लोग उपस्थित रहे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने