जौनपुर । मछलीशहर थाना अंतर्गत जंगही चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान न.2 पर बीते शाम लगभग 6 बजे थाने के दो सिपाही योगेन्द्र यादव व अनिल यादव पर देशी शराब की दुकान पर उत्पात मचाने और गद्दीदार को गाली देने व मारने पीटने का लगा आरोप। बताते चलें कि मछलीशहर जंगही चौराहा स्थित सरकारी देशी शराब के ठेकेदार राजन पाठक ने थाने पर तैनात दो सिपाहियों पर उनके गद्दीदार को मारने पीटने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का लगाया है गंभीर आरोप। देशी शराब की दुकान पर दो सिपाही अचानक धमक पड़े और देशी शराब के गद्दीदार ओमप्रकाश से पांच पैआ मुफ्त में मांग करने लगे। गद्दीदार ओमप्रकाश द्वारा बोला गया कि मैं पांच पैआ मुफ्त में नहीं दे सकता मेरे दुकान मालिक से बात कर लो यदि वह जितना भी कहेंगे मैं दें दूंगा मुझे कोई परेशानी नहीं है। बता दें कि बीते शाम थाने के सिपाहियों को मुफ्त में शराब न मिलने पर शराब ठेकेदार राजन पाठक ने दोनों सिपाहियों पर यह आरोप लगाया है कि यह दोनों सिपाहियों ने बहुत उत्पात मचा रखा है आए दिन मुफ्त में शराब की मांग करना इनकी नित्य दिन की आदत बन गई है और देर शाम मुफ्त में शराब न मिलने पर तिलमिलाए सिपाहियों ने हमारे गद्दीदार ओमप्रकाश के लिए जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसे मारापीटा और जाते जाते मेरे गद्दीदार से यह धमकी देते हुए बोले कि अपने ठेकेदार से बोल देना की उसकी ऐसी की तैसी कर देंगे। वहीं उक्त घटना से सम्बंधित शराब ठेकेदार राजन पाठक से हुई फोन वार्ता में उन्होंने बताया कि मेरी देशी शराब की दुकान में सोनू चखना वाले को भी उक्त दोनों सिपाहियों ने गाली दिया की क्यों दुकान में बैठाकर शराब पिलाई करा रहे हो, जबकि देशी शराब की दुकान के लाइसेंस फीस में शराब की दुकान में बैठाकर शराब पिलाने का प्रवधान है। राजन पाठक ने बताया कि उक्त देशी शराब की दुकान पैंतालीस लाख रुपए की दुकान है जिसका बारह महीने में मुझे पैंतालीस लाख रुपए आबकारी शुल्क देना पड़ता है जबकि केवल ग्यारह महीने में ही मुझे उक्त दुकान को पुनः रेनुवल कराना पड़ता है वहीं मुझे उक्त दुकान का पूरे बारह महीने का आबकारी शुल्क जमा करना पड़ता है ऐसे में अगर सभी को मुफ्त की शराब बाटी जाएगी। अब देखना यह है कि क्या पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों द्वारा ऐसे मनबढ़ उक्त दोनों सिपाहियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही सुनिश्चित होगी या केवल जांच का हवाले का उक्त दुकान स्वामी को संतावना मिलेगी।
![]() |
सीसीटीवी फुटेज |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें