लखनऊ । राजधानी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मलिहाबाद के नवीनगर इलाके में एक बाग में एक युवक और रिश्तेदार महिला को प्रेमी युगल समझकर गांव के दबंग लोगों ने जमकर पीटा।
इस दौरान वह दोनों चीखते रहे कि, वे आपस में रिश्तेदार हैं, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। दबंग लोगों ने करीब पौन घंटे तक दोनों को जबरन रोके रखा गया। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। दबंगों को परिजनों ने समझाया तो उन्होंने दोनों को छोड़ा। मामला वीडियो वायरल हो गया। वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के अनुसार, वायरल वीडियो चार अक्टूबर को नवीनगर इलाके के एक बाग का है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। लड़की के परिजनों ने बताया कि, बेटी रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर मेला देखने जा रही थी। इस दौरान दोनों रास्ते में नवीनगर में एक बाग में बैठ गए।
आरोपियों ने लड़की के बाल पकड़कर घसीटा, युवक को जमकर धुना
इसी बीच बाग में कुछ युवक पहुंच गए। इन युवकों ने दोनों की प्रेमी-प्रेमिका बताते हुए पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान युवक और युवती आरोपियों से छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने पीड़ितों की बात नहीं सुनी। आरोपियों में से एक युवक ने लड़की के बाल पकड़कर घसीटे। दूसरे ने युवक पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। आरोपी दोनों के साथ गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लड़की चीख रही है, लड़का कहता रहा कि, आप लोग गलत समझ रहे हो, लेकिन किसी ने एक न सुनी और पिटाई करते रहे।
युवती ने फोन कर परिवार के लोगों को बुलाया
आरोपियों ने उन्हें परिवार को फोन करने के लिए कहा। इस पर युवती ने अपने घर वालों को वहां बुला लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि, युवक-युवती घर वालों की मर्जी से ही साथ में निकले थे। परिजनों के आने तक दबंगों ने दोनों को आधे घंटे तक बाग में रोके रखा था। गुरुवार को घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ। इस पर संज्ञान लेते हुए मलिहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दो आरोपियों कुलदीप व सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। साभार टीएनबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें