झाड़फूंक को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोगों ने घर पर चढकर महिलाओं व बच्चों के साथ किया मारपीट, एक सिपाही भी रहा शामिल

झाड़फूंक को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोगों ने घर पर चढकर महिलाओं व बच्चों के साथ किया मारपीट, एक सिपाही भी रहा शामिल

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र में झाड़फूंक को लेकर हुए विवाद में रसूलपूर गांव में बुधवार की देर रात स्कार्पियो व बोलेरो सवार आधा दर्जन लोगों ने घर पर चढकर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की। हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में अयोध्या जनपद में तैनात एक सिपाही समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। शेखवलिया गांव निवासी एक ओझा झाड़-फूंक के लिए रसूलपूर गांव निवासी राम लगन के घर बुधवार को आया था। इस दौरान मामूली बात को लेकर राम लगन के परिवार से कहासुनी व विवाद हो गया। विवाद के बाद ओझा मौके से चला गया।

रात तकरीबन एक बजे स्कार्पियों व बोलेरो पर सवार होकर आधा दर्जन लोग राम लगन के घर पहुंचे। घर के पुरुष अपने बीमार बच्चे को लेकर इलाज के लिए शाहगंज अस्पताल में थे। घर पर मौजूद महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट तोड़फोड़ व गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे, तो मनबढ़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचकर राम लगन की पुत्री साक्षी ने अयोध्या में तैनात सिपाही समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया की दो पक्षों में मारपीट हुई है। जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी। फायरिंग हुई है मौके से खोखा भी बरामद हुआ है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने