डेंगू के चपेट में आकर सप्लाई इंस्पेक्टर का एक इलाज के दौरान मौत,परिवार में मचा कोहराम

डेंगू के चपेट में आकर सप्लाई इंस्पेक्टर का एक इलाज के दौरान मौत,परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर। खाद्य एवम रशद विभाग में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर की मंगलवार को प्रयागराज में उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिवार व साथ में काम करने वाले लोगों की माने तो डेंगू पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसी की दवा चल रही थी।

मौत से परिवार में कोहराम मच गया। विभाग के लोगों ने शोक जताया है। वही मड़ियाहूं में कक्षा 12 का एक छात्र भी डेंगू की चपेट में आ गया। बदलापुर में अभी भी मरीजों के मिलने का क्रम जारी है।

हिंस मछलीशहर के अनुसार स्थानीय तहसील में खाद्य एवं रसद विभाग में आपूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात 35 वर्षीय दिनेश कुमार पथिक की उपचार के दौरान प्रयागराज में मौत हो गयी। शनिवार को तहसील से अपने घर नैनी, प्रयागराज जाने के बाद अचानक रविवार को दिनेश को बुखार हो गया। सहकर्मी आपूर्ति निरीक्षक पंकज यादव ने बताया कि हम लोगों ने तत्काल ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दिया। ब्लड टेस्ट कराने पर डेंगू,टाइफाइड होने की रिपोर्ट आई। सोमवार को दीपावली के कारण चिकित्सकों की सलाह पर दवा लिये। मंगलवार को हालत और खराब हुई तो प्रयागराज ले गए। रात 9:30बजे मौत हो गई।परिजनों व सहकर्मियों का कहना है कि आपूर्ति निरीक्षक की डेंगू से मौत हुई जबकि स्वास्थ्य विभाग अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मृतक की ढाई वर्ष पूर्व शादी हुई थी और 8 माह का एक बेटा भी है।

हिंस बदलापुर के अनुसार डेंगू संक्रमितों की तलाश के लिए सीएचसी पर दो दिन में 126 लोगों की जांच की गई। जिसमें 3 लोग पाजिटिव मिले। अधीक्षक डा. संजय दुबे ने बताया कि पाजिटिव पाए जाने वालों में ग्राम पंचायत सरोखनपुर के हिमांशु, ग्राम हकारपुर की तारा देवी पत्नी अमरजीत तथा ग्रामपंचायत औंका की अंजली पत्नी सर्वेश शामिल हैं। अधीक्षक ने बताया कि डेंगू संक्रमितों की जांच के लिए नियमित रूप से जांच चल रहा है।

हिंस मडियाहूं के अनुसार मिर्दहा निवासी मोहम्मद सादिक अंसारी 16 पुत्र अब्दुल कासिम कक्षा का छात्र है। दो दिन पूर्व बुखार आने पर परिवार के लोगों ने जांच कराया। जांच कराने पर डेंगू का लक्षण पाया गया। इलाज जौनपुर के प्राइवेट चिकित्सक के यहां चल रहा है।

जिले में 366 मरीज अब तक डेंगू के चिन्हित हुए। जिनका उपचार हुआ और वह ठीक हो गए। मौजूदा समय में जिले भर में कुल 17 डेंगू मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में बनाए गए वार्ड में 20 बेड है। मौजूदा समय में 14 मरीज भर्ती है।

डा. वीपी सिंह जिला मलेरिया अधिकारी

मुख्य सड़क पर ही हो रही फागिंग

जौनपुर। डेंगू के सैकड़ो मरीजों के मिलने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन अभी तक मोहल्लों में फागिंग नहीं कराया। उपर के दबाव के चलते केवल मुख्य मार्ग पर एक दो दिन फागिंग कराके कोरम पूरा किया जा रहा है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने