जौनपुर । मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत टिहरी जिले में चार कोल्ड स्टोर बनाने की कवायद शुरू हो गई। किसानों के उत्पादों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और उन्हें ऑफ सीजन में भी बेहतर मूल्य पर विक्रय करने के उद्देश्य से कोल्ड स्टोर का निर्माण किया जा रहा है।
भिलंगना और जौनपुर ब्लॉक में चार कोल्ड स्टोर बनाए जा रहे हैं। उद्यान विभाग की ओर से काश्तकारों को कोल्ड स्टोर के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। एक कोल्ड स्टोर निर्माण पर करीब 15 लाख खर्च होंगे।
किसानों की आजीविका संवर्द्धन के लिए सरकार कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। कृषि आधारित उद्योगों से किसानों के आर्थिकी बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उद्यान विभाग मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत जिले के चार स्थानों पर पहले चरण में चार कोल्ड स्टोर बनाए जाने हैं। भिलंगना और जौनपुर ब्लॉक में दो-दो कोल्ड स्टोर बनाए जा रहे हैं। कोल्ड रूम बनने के बाद किसान आसानी से यहां सब्जी, फल सहित अन्य उत्पाद को स्टोर कर सकेंगे। इससे जहां उत्पाद खराब नहीं होंगे, वहीं ऑफ सीजन में जब उत्पाद की डिमांड होगी। तब ऊंचे दामों पर उन्हें विक्रय किया जा सकेगा। कोल्ड रूम संचालित होने के बाद किसान गांव के अन्य काश्तकारों के उत्पाद भी न्यूनतम दामों पर वहां स्टोर कर सकेगा।
जिला उद्यान अधिकारी पीके त्यागी के अनुसार कोल्ड स्टोर में भवन, कूलिंग मशीन, उपकरण आदि लगाए जाएंगे। करीब 30 मीट्रिक टन क्षमता से एक कोल्ड स्टोर बनाया जाएगा। 371 घन मीटर परिमाप के कोल्ड स्टोर बनने से ग्रामीणों को खासा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि भिलंगना ब्लॉक के कोटी में ऋषिराम और पाली गांव में काश्तकार शेरू कोल्ड रूम बना रहे हैं। वहीं जौनुपर ब्लॉक के कोटी में मनोज पंवार और सेंदुल में बॉबी सिंह की ओर से कोल्ड स्टोर बनाया जा रहा है। भिलंगना के कोटी में काश्तकार ऋषिराम का कोल्ड स्टोर का निर्माण अंतिम दौर में है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें