जौनपुर। अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री देवानन्द रजक के मार्गदर्शन व उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी मय हमराही कर्मचारीगण व मुखबीर खास के मदद से ग्राम अलीसापुर थाना सिकरारा जौनपुर से अभियुक्त शिवम सोनी पुत्र पप्पू सोनी निवासी ग्राम अलीसापुर थाना सिकरारा जिला जौनपुर के कब्जे से 05 अदद चोरी की साईकिल बरामद किया गया एवं अभियुक्त शिवम सोनी पुत्र पप्पू सोनी निवासी ग्राम अलीसापुर थाना सिकरारा जिला जौनपुर को दिनांक 10.11.2022 की गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
संक्षिप्त विवरण- उ.नि. सैय्यद हसन जाफर रिजवी मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिगं हेतु मडियाहूं चौराहा पर मौजूद थे कि मुखबीर खास उपस्थित आया बताया कि साहब तेज बहादुर अस्पताल मछलीशहर के सामने से जो साइकिल 08.11.2022 को चोरी हुई थी उसके चोर एवं साइकिल के बारे मे पता चल गया है यदि जल्दी करे तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर वादी मुकमदा को सुचना देकर तलब किया गया उपस्थित आया मय उ.नि. मय हमराह कर्मचारी मय वादी मुकदमा व मुखबीर खास को साथ लेकर मुखबीर के निशानदेही पर ग्राम अलिसापुर थाना सिकरारा पहुचे तो मुखबीर खास ने घर के बाहर व्यक्ति की ओर ईशारा करके हट बढ गया तत्पश्चात हम पुलिस वाले बैठे हुए व्यक्ति को पडककर पूछताछ व नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवम सोनी पुत्र पप्पू सोनी निवासी ग्राम अलीसापुर थाना सिकरारा जिला जौनपुर बताया एवं साइकिल के वारे मे पूछा तो सकपकाने लगा एवं शक्ति से पूछने पर बाताया कि साहब जो घर के दीवार के सहारे लगाकर जो साइकिले खडी है यह सब चोरी की साइकिल है जो मैने अलग अलग जगह से चुराई है साहब यह जो काली गद्दी वाली हरकुलिस साइकिल है यह मैने 08.11.22 को तेज वहादुर अस्पताल के सामने से चुराई थी तत्पश्चात वादी मुकदमा से साइकिल कि सिनाख्त कारयी गयी तो बताया कि यह मेरी साइकिल है जिसका चेचिस नं चेक किया गया तो BS 62 424 हरकुलिस है जिसे वादी मुकदमा अपना बता रहा है अन्य सभी साइकिलो को चेक किया गया तो जिसका चेचिस नं. निम्नवत है 1. EJ 54784 ए.वन. 2. TWP 14695 हरकुलिस , 3.R 957453 हीरो 4. AR 00604 – 6 एटलस 5.BS 65 424 हरकुलिस इस सभी साइकिलो को रशीद के बारे पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह सब साइकिले मैने चोरी की है मेरे पास कोई रशीद नही है पकडे गये व्यक्ति शिवम सोनी उपरोक्त का यह कृत्य धारा 379/411 भा.द.वि. का अपराध है का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस लिया गया दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो का पूर्णताय पालन किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.शिवम सोनी पुत्र पप्पू सोनी निवासी ग्राम अलीसापुर थाना सिकरारा जिला जौनपुर।
बरामदगी
1. 05 साईकिल चोरी की ।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0. 276/22 धारा 379/411 भा.द.व. थाना मछलीशहर जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री देवानन्द रजक थाना मछलीशहर।
2.उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफऱ रिजवी, थाना मछलीशहर।
3.का0 सन्दीप कुमार, का. वकास कन्नौजिया, का. धर्मदत्त यादव, का0 विमलेश कुमार, थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें