सिकरारा पुलिस ने 04 शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार, लूट की 08 मोबाईल ,दो चाकू व 2640 रुपया किया बरामद

सिकरारा पुलिस ने 04 शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार, लूट की 08 मोबाईल ,दो चाकू व 2640 रुपया किया बरामद

जौनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय साहनी के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधीयो के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना सिकरारा पुलिस द्वारा ग्राम पहसना से समय 02.00 बजे अभियुक्तगण 1. राकेश सरोज  2. राजा

सरोज, 3. राहुल गौतम 4. शुभम को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण  राजा सरोज उर्फ रोहित कुमार व राकेश सरोज के पास से दो चाकू तथा अभियुक्तगण के पास से कुल 08 लूट की मोबाईल तथा 2640 रुपये नगद बरामद हुआ, गिरफ्तारी व बरामदगी के पश्चात विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. राकेश सरोज पुत्र भोला सरोज निवासी ग्राम अरुआँवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
2. राजा सरोज पुत्र लालचन्द्र सरोज निवासी  ग्राम  अरुआँवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
3. राहुल गौतम पुत्र समरजीत गौतम   निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
4. शुभम पुत्र राजपति सरोज निवासी ग्राम बडेरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास 
1. मु0अ0सं0 307/22 धारा 392/411  भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
अभियुक्त राकेश सरोज का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0- 307/22 धारा 392/411  भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0- 314/13 धारा 323/504/506/308 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।

गिरफ्तारी व बारमदगी करने वाली टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार तिवारी, थाना सिकरारा जौनपुर।
2.उ0नि0 कमलेश कुमार वर्मा ,उ0नि0 मो0 सैफ , हे0 का0 अजीत यादव, हे0 का0 रामेश्वर यादव,  का0 शशी चौहान,का0 राजू कुमार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

पकड़े गए चारों आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने