शादी के महज 10 दिन बाद नवविवाहिता प्रेमी संग फरार , घर में रखे गहने और नगदी भी ले गई साथ

शादी के महज 10 दिन बाद नवविवाहिता प्रेमी संग फरार , घर में रखे गहने और नगदी भी ले गई साथ

महाराजगंज । जनपद में एक नव विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। युवती ने घर बनवाने के लिए रखे 50 हजार रुपये और गहने भी अपने साथ ले गयी। वहीं इस मामले में नव विवाहिता के पिता ने परतावल चौकी में तहरीर दी है।

पिता के मुताबिक युवती शादी के बाद पहली बार ससुराल से मायके लौटी थी।

ये मामला परतावल क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक युवती की शादी दस दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को हुई थी। इस दौरान विवाहिता का प्रेमी ससुराल जाकर हंगामा करने लगा। इसकी सूचना मिलने पर युवती के पिता ने परतावल चौकी में तहरीर दी। पिता ने पुलिस को बताया कि एक युवक बेटी को परेशान कर रहा है वह शादी से पहले भी युवती के साथ छेड़छाड़ करता था। इसके बाद पिता ने नव विवाहिता को विदा कराकर घर लेते आया। लेकिन शनिवार की भोर में युवती घर से गायब मिली।

इस मामले में पिता ने बेटी के अपरहण का आरोप लगाया। पिता ने बताया कि घर बनवाने के लिए सरकार की तरफ से मिले पैसे में से 50 हजार रुप गायब हैं इसके अलावा बेटे का मोबाइल और गहने भी लेकर युवती फरार है। इस मामले में चौकी इंचार्ज प्रिंस कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। साभार एनएस।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने