आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप के दो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिले के सिधारी थाने में आठ अप्रैल को दर्ज मुकदमें में पीड़िता के परिजनों ने गुड्डू गोरिया पुत्र शाहनवाज और मोहम्मद रजफ पुत्र मेंहदी हसन के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी कि इन आरोपियों ने बेटी को बहला-फुसलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।
इसके साथ ही पीड़िता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी थी कि यदि इस बात को किसी से बताया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार के लोगों को जान से मार दूंगा। इस धमकी से पीड़िता डरी सहमी थी।
हालांकि बाद में परिजनों की ही शिकायत पर इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। मामले के दोनों आरोपियों को 14 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
दोनों आरोपी मंडलीय कारागार में बंद
आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने महिला उत्पीड़न और समूह में मिलकर गैंगरेप जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले इन दिनों आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। दोनों अभियुक्त आजमगढ़ की मंडलीय कारागार में बंद हैं। जिले में लगातार अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके। साभार डीबी।
![]() |
दोनों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें