जिले की सर्विलांस टीम ने 102 मोबाइल किए बरामद,सभी मोबाइल उनके स्वामियों को लौटाया

जिले की सर्विलांस टीम ने 102 मोबाइल किए बरामद,सभी मोबाइल उनके स्वामियों को लौटाया

आजमगढ़। जिले के एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर खोए मोबाइल की बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले की सर्विलांस टीम ने खोए हुए 102 मोबाइल बरामद किया है। जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सभी मोबाइल स्वामियों को उनका मोबाइल लौटाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि पिछले तीन महीने से लगातार मोबाइल को रिकवर करने के लिए अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत यह बरामदगी हुई। बरामद मोबाइल की कीमत 16 लाख से अधिक की बताई गई। एसपी सिटी का कहना है कि मोबाइल से ज्यादा कीमती मोबाइल की मेमोरी है। ऐसे में खोए मोबाइल पाकर लोग काफी खुश नजर आए।

SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जिले के एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर मोबाइल की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था। पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इस कड़ी में यह कार्रवाई शुरू की गई थी, जिसके क्रम में मोबाइल की बरामदगी हो सकी।

इन मोबाइल की हुई बरामदगी
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि बरामद मोबाइल में रीयलमी के 22 फोन, वीवी के 19, रेडमी के 18, ओप्पो के 17, सैमसंग के 11, टेक्नो स्पार्क के तीन, पोको के तीन, वाई 20 के दो और वन प्लस का एक फोन बरामद हुआ है। बरामद इन खोए फोनों की बरामदगी के लिए एसपी अनुराग आर्य को उपभोक्ताओं ने प्रार्थना-पत्र दिया था। इस कड़ी में यह कार्रवाई की गई। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने