नये जेल मैनुअल के अनुसार अब इस दिन जेल में बन्दियों से नही होगी मुलाकात

नये जेल मैनुअल के अनुसार अब इस दिन जेल में बन्दियों से नही होगी मुलाकात

जौनपुर। अधीक्षक जिला कारागार ने अवगत कराना है कि नये जेल मैनुअल के पैरा-669 के अनुसार कारागार में निरूद्ध बन्दियो से मुलाकात करने हेतु नये नियम के अनुसार रविवार व जेल मैनुअल में उल्लेखित जेल के अवकाशों को

छोड़कर प्रतिदिन मुलाकात करायी जायेगी। पूर्व में रविवार को होने वाली मुलाकात अब नये नियम के अनुसार शनिवार को करायी जायेगी। रविवार को कोई मुलाकात नही होगी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने