घर से भागी नाबालिग लड़की को रेलवे पुलिस ने किया बरामद, आरपीएफ ने उसे चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

घर से भागी नाबालिग लड़की को रेलवे पुलिस ने किया बरामद, आरपीएफ ने उसे चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

गाजीपुर। जिले में रेलवे पुलिस बल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत घर से भागी नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। आरपीएफ ने उसे परिजनों तक पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार राय ने बताया चेकिंग के दौरान ट्रेन में अकेली नाबालिक लड़की संदिग्ध अवस्था में पाई गई।

नन्हे फरिश्ते के तहत की गई कार्रवाई

संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि मात्र 20 दिन में ही मोबाइल फोन पर शादी शुदा पंजाब के लड़के से हुए लगाव में हाजीपुर से वह घर से भागी हुई है। इस जानकारी के बाद आरपीएफ ने उसे ट्रेन से उतारा और थाने ले आई। नाबालिक लड़की को आरपीएफ गाजीपुर सिटी द्वारा सद्भावना ट्रेन से बरामद किया गया।

बरामदगी के बाद नाबालिग लड़की को परिजनों तक पहुंचाने के लिए आरपीएफ ने उसे चाइल्ड लाइन गाजीपुर को सुपुर्द किया है। अब न्यायालय के जरिए नाबालिक लड़की परिजनों को सौंपी जाएगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत की गई है। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने