शाहजहांपुर। पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापा मारा है. 14 लड़के-लड़कियां को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. पुलिस सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. इस गेस्ट हाउस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
![]() |
फाइल फोटो |
बताया जा रहा है कि पकड़ी सभी छात्राएं कॉलेज में पढ़ने वाली है.
रोजा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने मन्नत गेस्ट हाउस में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कई लड़के और लड़कियों का पकड़ा. पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी गेस्ट में कई लड़के और लड़कियों को कमरे प्रोवाइड कराए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने गेस्ट हाउस को सीज कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, रोजा थाना क्षेत्र के बल्लिया मोहल्ले में स्थित आशा मन्नत गेस्ट हाउस में अवैध संबंध बनाए जाने की सूचनाएं मिल रही थी.
स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायतें की जा रही थी कि यहां लड़के-लड़कियों को कुछ घंटों के लिए कमरे प्रोवाइड किए जा रहे हैं. इसी आधार पर रोजा थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर में छापेमारी की, तो यहां से कई लड़के-लड़कियां कमरों में बंद मिले. पुलिस ने कमरे खुलवा कर सभी लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया और कमरों की तलाशी ली. यहां से आपत्तिजनक समान मिला है. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें