जिले में नहीं थम रहा है धर्म परिवर्तन की घटनाएं, 2आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

जिले में नहीं थम रहा है धर्म परिवर्तन की घटनाएं, 2आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ । जिले में लगातार धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आ रही हैं। चार दिन पूर्व भी फूलपुर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था। इस मामले में जिले की पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। आज जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के जकहवेली मोहल्ले में धर्म-परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां पर एक बंद कमले में रामचन्द्र के घर पर चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। इस चंगाई सभा के माध्यम से भूत-प्रेत, अंधविश्ववास के साथ-साथ धर्मांतरण करवाने के लिए शादी विवाह का भी आयोजन किया गया था। इस बात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों से पूछतॉछ में जुट गई। मौके पर 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने सरायमीर थाने पर शिकायत भी दर्ज कराई है।

जांच में जुटी पुलिस कई हिरासत में
जिले में धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए लोगों से पूछतॉछ की जा रही है। सरायमीर थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो भी लोग इस मामले में शामिल हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने