3 बदमाशों ने दरोगा को सरेराह मारी गोली,सरकारी पिस्टल लूटी ,असलहा लहराते हुए भागे बदमाश

3 बदमाशों ने दरोगा को सरेराह मारी गोली,सरकारी पिस्टल लूटी ,असलहा लहराते हुए भागे बदमाश

वाराणसी। जिले में मंगलवार को 3 बदमाशों ने दरोगा को सरेराह गोली मार कर सरकारी पिस्टल लूट ली। गोली लगने से घायल दरोगा पैदल ही भाग कर समीप स्थित अस्पताल पहुंचे। उधर, घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यही समझ में आया है कि मनबढ़ बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से ही दरोगा को गोली मारी है। दरोगा की तहरीर के आधार पर रोहनिया थाने में 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

फाइल फोटो 

असलहा लहराते हुए भागे बदमाश

प्रतापगढ़ जिले के भीखमपुर गांव के रहने वाले 2015 बैच के दरोगा अजय यादव वाराणसी के लक्सा थाने में तैनात हैं। दरोगा अजय ने रोहनिया थाना के जगतपुर क्षेत्र में प्लाट खरीदा हुआ है। प्लाट पर वह मकान बनवा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, दरोगा अजय बाइक से वर्दी पहने हुए अपने प्लाट की ओर जा रहे थे। जगतपुर नहर के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और उनसे उलझ गए।

इसके बाद दरोगा की सरकारी पिस्टल और उनका पर्स लूट कर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक से भाग निकले। दरोगा अजय के सीने में दायीं तरफ गोली लगी थी। रोहनिया क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल ली गई है। फिलहाल दरोगा अजय की हालत स्थिर बताई जा रही है।

दरोगा को गोली मारे जाने की घटना की जानकारी पाकर वाराणसी के पुलिस महकमे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे जिले को सील कर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर भदोही या फिर मिर्जापुर की ओर भागे होंगे।

पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दरोगा अजय यादव का उपचार कराया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। एक्स-रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं। बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने