पटना। राजधानी में एक बार फिर सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल चार महिला व दो पुरुष दलालों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने इस रैकेट को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे किए हैं।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग को पटना जंक्शन स्थित गोलंबर के पास से पकड़ा गया है।
पुलिस की मानें पकड़ में आई यह सेक्स रैकेट में ये महिलाएं पटना जंक्शन पर उतरे ट्रेन से यात्रियों के साथ लूटपाट को भी की भी घटना को अंजाम दिया करती थी। कोतवाली थाने की पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर चार सेक्स रैकेट में संलिप्त महिलाओं और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर रात पुलिस ने महिलाओ और दलाओ को दबोचा है।
फिलहाल गिरफ्तार महिला और पुरुष दलालों को न्यायिक कार्रवाई के बाद जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। वही कोतवाली थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया है कि पटना जंक्शन के करीब सेक्स रैकेट में 40 महिला और दलालों का माया जाल है जिसे निरंतर कार्रवाई करते हुए इसे खत्म करने का कार्रवाई किया जाएगा। साभार एन4एन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें