अग्निवीर भर्ती में बवाली छात्र नहीं ले पाएंगे भाग, लिस्ट सेना भर्ती बोर्ड को सौंपा गया

अग्निवीर भर्ती में बवाली छात्र नहीं ले पाएंगे भाग, लिस्ट सेना भर्ती बोर्ड को सौंपा गया

वाराणसी। इसी वर्ष सेना भर्ती को लेकर देश स्‍तर पर बवाल करने वाले छात्रों को सेना ने भर्ती से रोकने के लिए कमर कस ली है। सेना भर्ती में यह बवाली छात्र अब भाग नहीं ले सकें इसके लिए लिस्‍ट को सेना भर्ती बोर्ड को सौंपा गया है।

भर्ती के दौरान इन पर निगरानी रहेगी कि वह भर्ती के दौरान हिस्‍सा न ले सकें। इस मामले में जो अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं उनकी गिरफ्तारी भी इस दौरान की जा सकती है।

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। सेना की ओर से पूर्वांचल के युवाओं के लिए यह भर्ती की रैली आगामी छह दिसंबर तक चलेगी और आयोजन के दौरान सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों की निगरानी में इसकी देखरेख भी होगी। इस दौरान विशेष सतर्कता भी अभ्‍यर्थियों की पहचान को लेकर बरती जाएगी। सेना की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ के प्रति पूर्वांचल के युवाओं में उत्साह बढ़ा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय को इस बार रिकार्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। चार अगस्त से शुरू आनलाइन रजिस्ट्रेशन चार सितंबर को बंद हुआ है।

रैली में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही) और वाराणसी के युवक शामिल होंगे। कुल एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है। छावनी क्षेत्र स्थित स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े 12 जिलों आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, संतरविदास नगर (भदोही) व वाराणसी के युवाओं की भर्ती 16 नंवबर से शुरू होगी और छह दिसंबर तक चलेगी।

वाराणसी के युवाओं की भर्ती सबसे आखिरी में होगी। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होगी। अग्निपथ योजना के लिए सेना भर्ती की तारीख जारी होने व आवेदन के बाद युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। चोलापुर, चौबेपुर, पिंडरा, फूलपुर, सिगरा स्टेडियम, बड़ा लालपुर क्रीड़ा संकुल, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय व बीएचयू के ग्राउंड में युवा पसीना बहाते देखे जा रहे हैं। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने