जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित शास्त्री पुल पर भारी व ओवरलोड वाहन नहीं जा पाएंगे

जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित शास्त्री पुल पर भारी व ओवरलोड वाहन नहीं जा पाएंगे

जौनपुर। जौनपुर -आजमगढ़ मार्ग पर स्थित गोमती नदी पर बने शास्त्री पुल पर भारी व ओवरलोड वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। इस पुल के जोर्णोद्धार का काम बहुत ही शीघ्र शुरु होने वाला है।

करीब पांच करोड़ की लागत से काम होना है। राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने भी शासन को पत्र लिखकर पुल के जीर्णोद्वार के लि पत्र लिखे थे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रस्ताव बनवाकर भेज दिए है। बहुत जल्द काम शुरु होने वाला है। इसलिए जिला प्रशासन ने शनिवार से शास्त्री पुल पर बड़े वाहनों को आने से रोक दिया जाएगा।

प्रयागराज की ओर से शाहगंज व आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन, ओवरलोड वाहन के लिए मुंगरा बादशाहपुर से सुजानगंज हुए होते हुए शाहगंज के लिए जाएंगे जहां से अंबेडकर नगर , फैजाबाद व आजमगढ़ जा सकेगे।

मिर्जापुर की ओर से आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए मड़ियाहूं से जलालपुर से थानागद्दी से केराकत से खुज्जी मोड़ होते हुए आजमगढ़ के लिए जा सकेंगे। वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाले भारी व ओवर लोड वाहनों के लिए जलालपुर से थानागद्दी से केराकत से खुज्जी मोड़ होते हुए आजमगढ़ जा सकेंगे। आजमगढ़ से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहन प्रसाद तिराहे से केराकत से थानागद्दी होते हुए जलालपुर जाएंगे जहां से वाराणसी, मिर्जापुर. प्रयागराज, सुल्तानपुर लखनऊ जा सकेंगे। शाहगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए पचहटिया से प्रसाद तिराहा होते हुए केराकत से थानागद्दी से जलालपुर होते हुए वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर इत्यादि स्थान के लिए जा सकेंगे साथ ही सुल्तानपुर वाराणसी बाईपास पर जौनपुर उतरने वाले पाइंट पर जैसे हाउज तिराहा, पकरी तिराहा,अलीगंज तिराहा पर ट्रैफिक का पुलिस बल लगाकर आजमगढ़ वा शाहगंज जाने वाले भारी वाहनों को शहर की ओर आने से रोका जाएगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने