जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर के पास शनिवार की भोर मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया। पुलिस की माने तो बदमाश काफी शातिर किस्म का है। जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाल अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वह बदमाश की घेराबंदी में लग गए। मड़ियाहूं जौनपुर मार्ग पर स्थित जोगापुर नहर से एक किलोमीटर अंदर सुदनीपुर रास्ते में हुए मुठभेड़ में राजेन्द्र पटेल के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल आयी। बाद में उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें