किशोरी के साथ तीन लोगों ने किया छेड़खानी, दो अधेड़ और एक नाबालिग ने घटना को दिया अंजाम

किशोरी के साथ तीन लोगों ने किया छेड़खानी, दो अधेड़ और एक नाबालिग ने घटना को दिया अंजाम

आजमगढ़ । जिले के पवई थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। सबसे खास बात यह है कि किशारी के साथ दो अधेड़ और एक बाल अपराधी ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में 28 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई गई की 24 अक्टूबर को डीहबाजा के स्थान पर दिया जलाने के लिए जाते समय अभियुक्त वसंतलाल के खेत में घात लगाकर आरोपियों ने ले जाकर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने आज घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

विवेचना में सामने आए तीन आरोपी इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर धमेन्द्र कुमार ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर दर्ज मामले की विवेचना के दौरान यह बात सामने आई की इस घटना में दो और लोग शामिल हैं। इस मामले में राजन गौड़ और शैलेश जायसवाल के साथ एक किशोर अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मुकदमें में एससी, एसटी एक्ट की वृद्धि की गई है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से इन आरोपियों को जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने