प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते हुए सिपाही को पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की पिटाई।

प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते हुए सिपाही को पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की पिटाई।

हमीरपुर । जिले में पुलिस वर्दी शर्मसार हो गई। सुमेरपुर थाने में तैनात एक सिपाही बीती रात अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते रंगेहाथों पकड़ा गया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

बताया जाता है कि सिपाही को मुहल्ले वासियों ने अर्ध नग्न हालत में पकड़ा। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

यह मामला सुमेरपुर थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक सुमेरपुर थाने में पिछले कई सालों से तैनात सिपाही अमन सिंह का सुमेरपुर कस्बे की थाने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सिपाही अक्सर उससे मिलने के लिये कांशीराम कॉलोनी जाया करता था और वहां प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाया करता था, जिसको लेकर पड़ोसियों को एतराज था।

आरोपी अमन सिंह बुधवार रात को एक बार फिर काशीराम कालोनी में एक युवती से मिलने गया। वह उसे खाली पड़े एक मकान में ले गया मुहल्ले वासियों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और सिपाही की पिटाई करते हुए उसका वीडियो बना लिया।

बाद में मामले की सूचना पर पहुंची थाने पहुंची तो पुलिस ने सिपाही को लोगों के कब्जे से छुड़ाया। पुलिस सिपाही और उसकी प्रेमिका को थाने ले गई।

थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि एक वीडियो प्रसारित होने की जानकारी मिली है। वीडियो में पकड़ा गया युवक सिपाही है या कोई और इसकी पुष्टि की जाएगी। सीओ सदर रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच थानाध्यक्ष सुमेरपुर को सौंपी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साभार डीएन।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने